ब्रिटेन : पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस मिलने से बढ़ी चिंता, मालिक भी हुआ था इससे पहले संक्रमित

By: Ankur Thu, 11 Nov 2021 7:10:50

ब्रिटेन : पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस मिलने से बढ़ी चिंता, मालिक भी हुआ था इससे पहले संक्रमित

कोरोना का दौर अभी भी जारी हैं। दुनिया के कई हिस्से अभी भी कोरोना त्रासदी से परेशान हैं और इसके कहर का सामना कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन से एक चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आ रही हैं जिसके अनुसार ब्रिटेन में पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस मिला हैं। इसकी पुष्टि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने की हैं। अधिकारी के अनुसार तीन नवंबर को वेयब्रिज में पशु और पादप स्वास्थ्य एजेंसी प्रयोगशाला में परीक्षणों के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। उनके मुताबिक कुत्ता अब घर पर ही ठीक हो रहा है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्रिस्टीन मिडिलमिस ने बयान में कहा कुत्तों का संक्रमित होना बहुत दुर्लभ है और वे आमतौर पर केवल हल्के नैदानिक लक्षण दिखाते हैं और कुछ दिनों के भीतर ठीक हो जाते हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सभी सबूतों की मानें तो कुत्ते को कोरोना होने से पहले उसके मालिक को भी कोरोना हुआ था। उनके बयान के अनुसार इस बात का कोई सबूत नहीं है कि जानवर को उसके मालिक से कोरोना हुआ है या किसी अन्य पालतू जानवर से हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस बात का कोई स्पष्ट सबूत नहीं है कि पालतू जानवर सीधे इंसानों में वायरस पहुंचाते हैं। हम इस स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखेंगे और स्थिति बदलने पर पालतू जानवरों के मालिकों को अपडेट करेंगे। एक अन्य चिकित्सा अधिकारी कैथरीन रसेल ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन को मामले की सूचना दी गई है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के अन्य देशों में पालतू जानवरों में बहुत कम मामलों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े :

# इंदौर : बेटी पैदा होने से नाराज था पति, 4 महीने की बच्ची को जहर देकर मां ने भी की आत्महत्या

# मल्लिका की कमर पर चपाती सेकना चाहता था प्रोड्यूसर! सारा को मिल रही तारीफ, कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज

# इसी महीने जारी होंगे RAS-प्री भर्ती परीक्षा के परिणाम, 27 अक्टूबर को 988 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

# दुबई के रेगिस्तान में शेफ ने कढ़ाई चढ़ाकर तल दिए स्नैक्स, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो

# मसालों से नहीं बल्कि मिट्टी से आता हैं यहां के खाने में स्वाद, नमक की जगह डलती हैं रेत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com